difference between akanki and natak in hindi
Answers
Answered by
8
नाटक - इसमें किसी कहानी में पात्रों को संवाद करते हुए दर्शाया जाता है। यह अभिनय के उद्देश्य से लिखा जाता है। रंगमंच इसी पर आधारित है। इसमें विभिन्न अंक विद्यमान होते हैं।
एकांकी - इस शैली में एक ही अंक होता है। इसमें में भी पात्रों को संवाद करते हुए दर्शाया जाता है। यह भी अभिनय के उद्देश्य से लिखा जाता है। यह नाटक के समान होता है। परन्तु एक ही अंक में समाप्त हो जाता है।
कुछ नाटकों तथा एकांकियों के नाम इस प्रकार हैं-
ध्रुवस्वामिनी ( नाटक )
भारत दुर्दशा ( नाटक )
आहूति ( नाटक )
अंधेर नगरी ( नाटक )
नीलदेवी ( एकांकी )
कलिराज की सभा ( एकांकी )
रीढ़ की हड्डी ( एकांकी )
परीक्षा ( एकांकी )
Answered by
6
akanki me shirf ak hi actor hote he or natak me ak se jyada
Similar questions