Hindi, asked by DHANANJAYNAIK4711, 1 year ago

Difference between hai and hain in hindi

Answers

Answered by shreya412
105
है (hai):
singular form of “is” in present tense.
e.g. मेरे पास एक गाड़ी है;

हैं (hain):
plural form of “is” in present tense.
e.g. मेर पास दो गाड़ियाँ हैं;
Answered by bhatiamona
47

हिंदी में hai और hain के बीच अंतर

है (hai):

है का प्रयोग एकवचन (कर्ता ) के साथ बिंदु (अनुस्वार) रहित 'है' का प्रयोग होता है|

है शब्द एक को दर्शाता है |

उदाहरण:

  1. सोहन  कलम से लिखता है|
  2. वह मेरा का मित्र है |

हैं (hain):

हैं का प्रयोग बहुवचन (कर्ता) के साथ अनुस्वार सहित 'हैं' का प्रयोग होता है|

हैं शब्द समूह को दर्शाता है |

उदाहरण:

  1. हम स्कूल  जा रहें हैं |
  2. लडकियाँ खेल रहीं हैं |
Similar questions