Hindi, asked by amthachoomishi, 1 year ago

Difference between lokokti and muhavare. support with examples

Answers

Answered by tejasmba
62

मुहावरे - कोई भी वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करता है, उसे मुहावरा कहते है। ज्यादातर मुहावरे के अंत में क्रिया का सामान्य रूप होता है। मुहावरे के स्वरूप में लिंग, वचन तथा काल के अनुसार परिवर्तन होता है।

उदाहरण:  1.धूल में मिलाना - नष्ट करना   2.दिन-रात एक करना - खुब परिश्रम करना
वाक्य में इनका उपयोग इस प्रकार होता है।
1. राजू ने चोरी करके खानदान का नाम धूल में मिला दिया।
2. शिवा ने दिन रात एक करके आज यह नाम हासिल किया है।

लोकोक्ति - लोकोक्ति भी मुहावरे की तरह ही मानव जाति के सुंदर अनुभवों की ही उत्पति है। इसका मतलब है कहावत। लोकोक्ति अपने आप में पूरी होती है और ज्यादातर प्रयोग में एक वाक्य के भांति ही इस्तेमाल की जाती है। कहावत लोक से से संबंधित होती है, इसलिए इसका नाम लोकोक्ति है।

उदाहरण - 1.अब पछताए होत क्या, जब चिड़िय़ा चुग गई खेत - अवसर निकल जाने पर पछताने से कोई लाभ नहीं है।
2. काला अक्षर भैंस बराबर - बिल्कुल निरक्षर होना।

इनका वाक्य में प्रयोग इस तरह से होता है।
1. सोहन परिक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया। तब दादाजी बोले अब पछताए होत क्या, जब चिड़िय़ा चुग गई खेत।
2. राहुल को समाचार पत्र पढ़ना नहीं आता है। उसके लिए तो काला अक्षर भैंस बराबर है।

Answered by rakhister80
10

मुहावरे-जब कोई वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करता है तो उसे मुहावरा कहता है।

उदहारण-अपना उल्लू सीधा करना

इट से ईंट बजाना

लोकोक्ति-लोकोक्ति का अर्थ है संसार में प्रचलित उक्ति अर्थात लोगों मे प्रचलित अनुभव द्वारा प्राप्त उक्ति।

उदहारण-अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता

आ बैल मुझे मार

Similar questions