Difference between nibandh and annuchad
Answers
Answered by
0
निबंध और अनुच्छेद में अंतर
निबंध :- निबंध अपने आप एक विस्तार रूप में लिखा जाता है| निबंध में विस्तारपूर्वक बाते लिखी जाती है | निबंध में भूमिका, विषय विस्तार और उपसंहार भाग आदि सब लिखना बहुत आवश्यक होता है| निबंध 300 से 500 शब्दों तक के बीच में लिखा जाता है।
अनुच्छेद:- अनुच्छेद में हम अपने एक भाव और विचार प्रकट कर सकते है | अनुच्छेद को हम लघु वाक्य में अपनी बातों को पूरा कर सकते है | अनुच्छेद लिखते समय हमें भूमिका या ज्यादा विस्तारपूर्वक लिखने की जरूरत नहीं होती है | अनुच्छेद100 से 200 शब्दों में पूरा कर सकते है |
#answerwithquality & #BAL
Similar questions