Difference between padyansh aaur kavyansh
Answers
Answered by
9
पद्यांश
पद्यांश को ही काव्य कहा जाता है। काव्य का स्तर, विचार, भाषा, शैली आदि प्रत्येक दृष्टि से परीक्षा के स्तर के अनुरूप होता है । काव्य का स्वरूप साहित्यिक, वैज्ञानिक, तथा विवरणात्मक भी होता है । दिया गया पद्यांश अपठित होता है।
काव्यंश
आपको बता दें कि काव्यंश का मतलब बुद्धिमान और कविता के साथ पैदा हुआ होता है। बुद्धिमान और कविता के साथ पैदा हुआ होना बहुत अच्छा माना जाता है और इसकी झलक काव्यंश नाम के लोगों में भी दिखती है।
Similar questions