Difference between rural and urban life in hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
ग्रामीण जीवन (Village & rural life) एवं शहरी जीवन (City urban life) में बहुत सा अंतर (Difference Between) विद्यमान है. भारतीय ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो यहाँ पड़ोस के लोगों में परस्पर घनिष्ठता अधिक होती है और वे एक दूसरे के सुखदुःख में अधिक निकटता से सम्मिलित होते है. गाँवों में खुलापन आयर हरियाली होती है. दूसरी ओर गाँवों में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, मनोरंजन आदि की सुविधाऐ शहर जैसी नही है.
गाँवों में अधिकांश लोग खेती, पशुपालन और उससे जुड़े कामधंधे करते है. आजकल अनेक कारणों से अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान कम होता जा रहा है. इस मशीनी युग ने गाँवों के परम्परागत कुटीर उद्योगों को समाप्त कर दिया है. यहाँ बेरोजगारी शहरों से ज्यादा होने के कारण लोग रोजगार और बेहतर जीवन के लिए शहरों की ओर पलायन करते है. शहरी लोगों का जीवन ग्रामीण जीवन से अलग होता है.
शहरों में लोग अधिक व्यस्त रहते है. शहरी जीवन भागदौड़ भरा रहता है. यहाँ ऊँची-ऊँची इमारतों का जाल और वाहनों की रेलमपेल रहती है. यहाँ हरियाली और खुलापन बहुत कम रहता है.
.
Similar questions