difference between sandhi and samas
Answers
Answer:
संधि और समास में क्या अंतर है
संधि के लिए दो वर्णों के मेल और विकार की गुंजाईश रहती है जबकि समास को इस मेल या विकार से कोई मतलब नहीं रहता है। संधि में वर्णों के योग से वर्ण परिवर्तन हो सकता है किन्तु समास में ऐसा नहीं होता। ... संधि में विभक्ति या शब्द का लोप नहीं होता किन्तु समास में विभक्ति या पद का लोप हो सकता है।
Explanation:
i hope this help you
समास और संधि में क्या अंतर है?
— दो वर्णों के परस्पर मेल से जो परिवर्तन होता है ,उस मेल को ही संधि अथवा संहिता कहते हैं ।
पर: सन्निकर्ष: संहिता ।
जैसे — देव + इंद्र = देवेन्द्र यहां अ + इ के मेल से ए संधि के तहत बना है ।
सामान्यत संधि का अर्थ है मेल ।
हरि + इच्छा _ हरीच्छा ( इ + ई के स्थान पर एक वर्ण )
सु + आगतम् ( उ + आ =व् ) स्वागतम्
समास = सम् + आस् + घञ् ( अ). प्रत्यय से बना हुआ शब्द समीप बैठना अर्थात् दो शब्दों का इतना समीप बैठना कि वे पूर्णतः अथवा अंशत : एक रूप हो जाए ।
जैसे — रामश्च लक्ष्मणश्च = रामलक्ष्मणौश्च
अथवा सम् आसनम् ,असन का अर्थ है फेंक देना ,बीच की विभक्ति या च का आदि निपात को बाहर फेंक कर जब शब्दों में एकार्थी भाव हो जाता है तब समास कहलाता है ।
संधि समास में अंतर —
१ सन्धि में वर्णों का मेल होता है ।
समास में पदों का ।
२ संधि में वर्णो का अतिशय सामीप्य होता है ।
समास में पद सामीप्य होने पर भी पदों में परस्पर अन्वय की विवक्षा रहती है ।
३ समास होने पर संधि अवश्य होती है ।
जब कि संधि होने पर समास कार्य अनिवार्य नहीं है ।
एक उदाहरण से इनका अंतर और स्पष्ट हो सकता है —
हिमालय = हिम + आलय
इसमें हिम ( हिम् अ ) के अ और आलय के आ में संधि होगी । दोनों वर्ण मिलकर अ+ आ = आ हो जाएंगे ।
यह वर्णों का मेल हुआ ।
इसी शब्द का जब समास करेंगे तो होगा — हिम का आलय अर्थात् बर्फ का घर ( हिम एक पद है और आलय एक पद है ,इन दोनों में समास होगा और मिलकर एक शब्द बनेगा हिमालय ।
आशा है संधि समास में अंतर स्पष्ट हो जाएगा ।