Difference between sankar shabd and yogrood shabd
Answers
Answered by
3
संकर शब्द:-
वे शब्द जो दो भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बना लिए गए हो उन्हें संकर शब्द कहते है।
ऽ संकर शब्द विषेष शब्द होते है। जो दो भिन्न-भिन्न भाषाओं के मेल से बने होते है।
– रेल $ गाड़ी – रेलगाड़ी
- अंग्रेजी हिन्दी
- – नेक $ चलन – नेकचलन
- फॉरसी हिन्दी
– वर्ष $ गाँठ – वर्षगाँ
- संस्कृत हिन्दी
- – उड़न $ तश्तरी – उड़नतश्तरी
योगरूढ़
--वे शब्द यौगिक होते हुए भी विशेष या परम्परागत अर्थ देते हैं, योगरूढ़ कहलाते हैं ।इनके सार्थक खण्ड किए जा सकते हैं । जैसे--पंकज, चारपाई आदि ।
Similar questions