Hindi, asked by nikki523, 3 months ago

difference between upsarg and pratyay?

Irrelevent answers will be reported...
kindly don't spam pls :)​

Answers

Answered by fazeenkhan236
1

उपसर्ग

1.

वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर शब्द का अर्थ बदल दे।

2.

अपशकुन।

(Optional)उपसर्ग

वह शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व अथवा पहले लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं अथवा उसमें नई विशेषता उत्पन्न कर देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं. अथवा लघुत्तम सार्थक शब्द खंड जो अन्य शब्दों के आदि में जुड़ कर उनका अर्थ बदल देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं.

शब्द से पूर्व जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है उसे उपसर्ग कहते हैं जैसे सु + पुत्र = सुपुत्र . यहाँ “सु” शब्दांश “पुत्र” शब्द के साथ जुड़कर नए शब्द का निर्माण हुआ हैं. यहाँ ‘सु’ शब्दांश हैं शब्द नहीं हैं. शब्द वाक्य में स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त हो सकता हैं, शब्दांश नहीं. शब्दांश तो केवल किसी शब्द से जुड़कर ही नए अर्थ की रचना में सहायक होते हैं.

प्रत्यय

प्रत्यय वे शब्द होते हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में' और अय का अर्थ होता है 'चलने वाला', अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।

Answered by ashokkumar510655
1

upsarg sabdo ke phle judkr sabd ka aarth badal dete h

pratay sabdo ke peeche judkr sabd ka aarth badal dete h

Similar questions