Hindi, asked by krish2rohit, 9 months ago

difference between विशेषण and विशेष्य​

Answers

Answered by luckypriya077
17

Explanation:

विशेष्य और विशेषण की परिभाषा और उदाहरण – संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। विशेषण जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे विशेष्य कहते हैं। ... जब यह संज्ञा रूप में होता है तो इसे संज्ञा विशेषण कहते हैं

विशेष्य- वह संज्ञा या सर्वनाम जिसकी विशेषता विशेषण द्वारा बताई जाती है , वह विशेष्य कहलाता है । इसका उदाहरण वाक्य में प्रयुक्त कोई भी संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है जिसकी विशेषता बताई जा रही हो ।

जैसे - साड़ी सुंदर है ।

इसमे साड़ी विशेष्य है क्योंकि 'सुंदर' विशेषण साड़ी की विशेषता बात रहा है ।

_____________________________

प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि ।

जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है ।

इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।

Mark me as Brainliest Mate...

Answered by Anonymous
14

Answer:

विशेषण means Adjective while विशेष्य means the noun about which the adjective tells the information.

Similar questions