Hindi, asked by sasarita4374, 4 months ago

Difference between visheshan and visheya

Answers

Answered by swatiram
0

Answer:

विशेष्य और विशेषण की परिभाषा और उदाहरण – संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। विशेषण जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे विशेष्य कहते हैं। ... जब यह संज्ञा रूप में होता है तो इसे संज्ञा विशेषण कहते हैं

विशेष्य- वह संज्ञा या सर्वनाम जिसकी विशेषता विशेषण द्वारा बताई जाती है , वह विशेष्य कहलाता है । इसका उदाहरण वाक्य में प्रयुक्त कोई भी संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है जिसकी विशेषता बताई जा रही हो ।

जैसे - साड़ी सुंदर है ।

इसमे साड़ी विशेष्य है क्योंकि 'सुंदर' विशेषण साड़ी की विशेषता बात रहा है ।

प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि ।

जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है ।

इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।

Answered by CIDACP001
0

Answer:

*विशेषण*

संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता, संख्या, परिमाण आदि बतानेवाला विशेषण होता है।

*विशेष्य*

विशेषण जिसकी विशेषता, संख्या, परिमाण आदि बताता है, वह विशेष्य होता हैं।

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions