Hindi, asked by puneetsharmadhr293, 5 months ago

different between haryana and telangana hindi project​

Answers

Answered by apm75
1

Answer:

नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम द्वारा सटारकेस यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा व तेलंगाना राज्य से आए युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से संस्कृति के बारे में बताया गया। सभी युवाओं को मुख्य समस्याओं से रूबरू करवाया गया। उनको कैसे सुधारा जाएं, उसके बारे में चर्चा की गई।

दोनों राज्यों के युवाओं के ग्रुप बनाकर खेल के माध्यम से समझाया कि आप अपने जीवन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त कर सकते हो। युवाओं को कहा कि लक्ष्य चाहे कितना भी बड़ा हो हमें अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।

हरियाणा निदेशक साहिब सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना चाहिए। एक पढ़ा लिखा और समझदार युवा ही देश का सच्चा नागरिक बन सकता है। इसलिए हमें अपने आसपास युवाओं की एक अच्छी टीम खड़ी करनी चाहिए। नेहरू युवा केंद्र की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाएंगे और उसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।

इस अवसर पर पूर्व हरियाणा निदेशक नेहरू युवा केंद्र आरके भारद्वाज, डिस्ट्रिक्ट युथ ऑर्डिनेटर पूनम शर्मा, हिसार डिस्टिक यूथ कोऑर्डिनेटर नरेंद्र यादव, फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट युथ कोऑर्डिनेटर वसीम ,शशि बाला अरुणा, विक्रम सिंह, शिवानी त्यागी,सरिता यादव सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।

Answered by poojasusheel
0

Answer:

hindi project matlab sorry sorry wrong answer dene ke liye sorry sorry.....

Explanation:

Similar questions
Math, 2 months ago