Hindi, asked by rafiloyola6164, 1 year ago

Different between New and old generation in Hindi

Answers

Answered by rainbowgirl
1
पुरानी पीढ़ी के दस्ताने-बयां: आज-कल के बच्चे माँ-बाप, बड़े-बूढों, शिक्षक, गुरु किसी की बात हीं नहीं सुनते| पता नहीं आज–कल के बच्चों को क्या हो गया है? हम लोग अपने माँ-बाप, बड़े-बूढों, शिक्षकों की कितना कद्र (Respect) किया करते थे? लेकिन आज-कल के बच्चे तो बात-बात पर लड पड़ते हैं, नाराज हो जाते हैं| आखिर आज-कल के बच्चों को क्या हो गया है? आखिर गलती कहाँ हो रही है? पुरानी पीढ़ी के साथ या नई पीढ़ी के साथ| आइये सुनते हैं: लेकिन साँस रोक के दिल थाम के सुनना और एक बात और बयां कर दूं,”मेरी बातों को सिर्फ सुनना हीं नहीं बल्कि रूक रूक कर सोंचना और अपने अंदर झांकना कि कहीं गलती मेरी तरफ से तो नहीं हो रही है क्योंकि यह तार्किक लफ्फाजी नहीं है बल्कि २० साल के ध्यान और स्व-अनुभव का दिले बयां है|
Similar questions