different types of pronouns in hindi class 7
Answers
Answer:
संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम यानी सबके लिए नाम। संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाता है
सर्वनाम के भेद
सर्वनाम के छह भेद होते हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम
अनिश्चियवाचक सर्वनाम
संबंधवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम।
Explanation:
पुरुषवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले, सुननेवाले या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है। वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-मैं, तुम, वह आदि।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं-
उत्तम पुरुष – इस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अथवा लेखक अपने लिए करता है; जैसे- मैं कल आगरा जाऊँगा।
मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले (श्रोता) के लिए किया जाता है; जैसे- तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं।
अन्य पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता या श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है जैसे—वह कल विद्यालय नहीं आया था। उन्होंने अपना काम कर लिया है।
निश्चयवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत, करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- यह मेरा घर है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, उन्हें अनिश्चियवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे-
बाहर कोई खड़ा है।
दूध में कुछ गिर गया है।
संबंधवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द, वाक्य में प्रयोग के लिए दूसरे सर्वनाम या संज्ञा शब्द से संबंध बताने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, वे सारे संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे- जैसा-वैसा, जिसका-उसका।
निजवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का ज्ञान कराने के लिए किया जाए, उन्हें निजवाचक सर्वनाम, कहते हैं; जैसे- स्वयं, खुद, अपने-आप, आप-ही, स्वयं ही आदि।
प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के विषय में प्रश्न करने के लिए किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- यह किसकी पुस्तक है? आप क्या लोगे चाय या कॉफ़ी।
Answer:
Types of Pronoun in Hindi / Kinds of Pronoun in Hindi –
Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम)
Possessive Pronoun (अधिकारवाचक सर्वनाम)
Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम)
Emphatic Pronoun (बलदायक सर्वनाम)
Demonstrative Pronoun (संकेतवाचक सर्वनाम)
Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम)
Explanation:
plz mark as brainliest