Hindi, asked by vcingawale2498, 6 months ago

Diffirent b/w gadya and padya in hindi

Answers

Answered by kajalyadav03
0

Answer:

padya: poem

gadya: paragraph

Answered by pinki12
0

Answer:

गद्य -

1. गद्य की रचनाओं को हम सीधा सपाट पढ़ सकते हैं क्योंकि उनमें लयात्मकता नहीं होती.

2. गद्य में अलंकारों का प्रयोग नहीं होता.

3. गद्य विधा के तहत कहानी,उपन्यास,नाटक,निबंध,संस्मरण,व्यंग्य,आत्मकथा,पत्र आदि लिखे जाते हैं.

उदाहरण:

एक कौवा था वह बहुत प्यासा था है पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहा था परंतु उसे कहीं भी पानी नहीं मिल रहा था तभी उस आम ने उसे एक भाग दिखाई दिया बाद में उसे एक घड़ा मिला.....

पद्य

1. पद्य रचनाओं में लयात्मक का और संगीत आत्मकथा होती है.

2. पद्य में अलंकारों का खूब प्रयोग होता है.

3. पद्य विद्या विद्या के अंतर्गत कविता, गीत,गाना, मुक्तक आदि लिखे जाते हैं.

उदाहरण

बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

PLEASE MARK ME AS BRAINLIESTTHNX IN ADVANCE

Similar questions