Science, asked by rs9093524, 10 months ago

din ke Samay Aakash Neela Kyon Dikhai deta hai ​

Answers

Answered by Anonymous
1

\mathfrak{\huge{\green{\underline{\underline{Answer :}}}}}

प्रकाश का प्रकीर्णन तरंगदैर्घ्य के चतुर्थ घात के व्युत्क्रमानुपाती होता है। चूंकि नीले रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे कम होती है। अतः नीले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है। इस कारण आकाश नीला दिखाई देता है।

Hope It Will Help.❤

Answered by Anonymous
0

ब्लू लाइट का वेवलेंथ 450–495 nm है वही रेड लाइट का वेवलेंथ 620–750 nm है। इसी कारणवश नीला प्रकाश वायुमंडल में उपस्थित गैस अणुओं, पराग के कणों, धूल आदि से टकराकर कर छितरा जाता है। और इसी के कारण वो हवा में काफी समय तक रहता है। इसी छितराई हुई रोशनी के कारण हमें आसमान नीला दिखाई देता हैं।

Similar questions