Hindi, asked by arushi15751, 1 year ago

Din Pratidin padhte Hue Jal Sankat ki aur Dhyan aakarshit Karve Nagar Palika ke Adhyaksh ko 120 shabdo Mein Patra likhiye Jisme in Varsha Ke Jal Sankat ka Sangeet Chand karne ke liye vyaptic star par pariyojana chalane ka sujhav Diya gaya ho​

Answers

Answered by hardikrakholiya21
8

Hello friend.

सेवा में,

माननीय जल अधिकारी

महोदय,कालूपुर,बापूनगर

अहमदाबाद ४५६७८०

दिनांक-01/06/2019

विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं कालूपुर में रहने वाला हूं और मेरा नाम हार्दिक पटेल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।

मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।

यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।

पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।

आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।

जल है तो जीवन है, हम यह बात बचपन से ही सुनते आ रहे है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जो इस बात को समझ पाते है की पानी हमारे जीवन के लिए कितना Important है. पानी की अहमियत हमें तब पता चलती है जब पानी की बहुत किल्लत होती है.

जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना.

धन्यवाद।

हार्दिक पटेल

स्थानीय वासी।

hope it's helpful for you...

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Answered by kartardivu41
1

Explanation:

hope

it

will

help

you

friend

Attachments:
Similar questions