dipavli ke tyohar par gav shar ki Ronak dekhne ke liye apne ghar aane ka nimantaran mitra ko patra
Answers
Answer:
शाहदरा,
नई दिल्ली
दिनांक: 4-4-20210
प्रिय राहुल
एक प्यारा सा नमस्कार
मैं यहाँ स्वस्थ और सानंद हूँ। आशा करता हूँ तुम भी मजे में होंगे। दिवाली आनेवाली है, कैसी चल रहीं हैं तुम्हारी तैयारियां। सुना है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कई जिलों मे आतिशबाजी पर पाबंदी लगी है। तुम्हारा शहर भी इसमे शामिल है। मुझे पता है तुम्हें आतिशबाजी चलाना और देखना बहुत पसंद है।
संयोग वश मेरे नगर में अभी ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। अगर तुम्हें दिवाली का आनंद उठाना है तो मैं तुम्हें यहाँ आमंत्रित करना चाहता हूँ। यह एक पंथ दो काज होगा। तुमसे मिलना तो होगा ही साथ ही दोनों दोस्त पहली बार एक साथ त्योहार मनाएंगे। आशा है तुम्हें मेरा सुझाव पसंद आएगा और तुम मेरा निमंत्रण जरूर स्वीकार करोगे।
घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।
तुम्हारा मित्र
मोहन