Dipawali ka tyohar: ( a ) kab manaya jata hai ?( b ) kyo manaya jata hai ? (c) kaise manaya jata hai ? (d) kya tayariya ki jati hai ? (e) kiski puja ki jati hai ? ( f) kin chijo ko aadan -pradan karte hai ?
Answers
Explanation:
a) 14 NOVEMBER
b)नरकासुर पर कृष्ण की विजय के बाद बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व के रूप में दीवाली मनाई गई। ... पूर्वी भारत के हिंदू इस त्योहार को देवी काली के साथ जोड़ते हैं, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
c) दीया और प्रकाश, घर की सजावट, खरीदारी, आतिशबाजी, पूजा (प्रार्थना), ...
d) दिवाली के पावन दिन महालक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन घर में महालक्ष्मी विचरती हैं। इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ... इन बातों का ध्यान रखने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
e) लोग इस दौरान कई देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। वे धन और समृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, संतोष और खुशी के लिए भगवान विष्णु, धन के लिए भगवान कुबेर, दूध के लिए भगवान इंद्र और ज्ञान के लिए देवी सरस्वती।
f) दीवाली पर खाने का सामान जैसे फल, मिठाई व नट्स आदि भी गिफट के रूप में दिया जाता है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लॉन कर रहे हैं तो ऐसी चीजें उपहार में दें जो सेहत के लिहाज से बेहतर हों जैसे नट्स या फल आदि देना अच्छा विचार है।