Direy writing on first day of my school in hindi
Answers
6/4/19
प्रिय डायरी,
जैसा कि मैंने तुम्हें पहले बताया था कि आज मेरा विद्यालय में पहला दिन था। तो मैं तुमसे उसी बारे में कुछ बात करना चाहती हूं।
जब मैं अपनी नई क्लास में पहुंची, तब मेरी शिक्षिका मुझे बैठने की जगह दी। मैं जिसके साथ बैठ रही थी उस से मेरी दोस्ती हो गई। उसका नाम है नेहा। वह एक अच्छी लड़की है। वह मुझे हर एक समस्या का हल निकाल कर देती है।
हमारे खाने का समय 10:00 बजे के आसपास हुआ। मैंने भी अपना खाना निकाला और खाना शुरू कर दिया। तब कुछ लड़कियां मेरे पास आई और उन्होंने मुझसे दोस्ती की। मैं बहुत खुश थी।
तब खाने का समय खत्म हो गया और हमारी पढ़ाई फिर से शुरू हो गई। शुरू शुरू में मुझे कुछ तकलीफ हो रही थी क्योंकि मुझे उस पर्यावरण का अनुभव नहीं है। पर कुछ दिनों में सब सही हो जाएगा।
हमें 2:00 बजे के आसपास घर जाने की इजाजत दी। मैंने घर जाकर मेरी मम्मी को सब कुछ बताया कि आज विद्यालय में क्या हुआ। मेरी मम्मी बहुत खुश हुई और उन्होंने मुझे शाबाशी दी कि मैं अब इनके पर्यावरण में धीरे-धीरे करके घुल रही हूं।
अब मुझे जाना होगा सोने के लिए। वरना मम्मी मुझे डांटेगी।
तुम्हारी सबसे अच्छी दोस्त,
सना।