Hindi, asked by rk5993833, 8 hours ago

Disadvantage of Electronic gadgets in hindi language

Answers

Answered by LoveAman
2

Answer:

आज हम बात करने वाले है Electronic Gadgets का प्रभाव के बारे में. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढती गई वैसे-वैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की संख्या में बढ़ोतरी होती गई. यह बात बिलकुल सही है की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बदौलत ही नई क्रान्ति का उदय हुआ है और हम कई सारी-सारी नई-नई चीजों से परिचित हुए है. आज के समय में रोज नए-नए गैजेट आ रहे है.

इनकी वजह से हमारी लाइफस्टाइल भी काफी प्रभावित हुयी है. अब स्मार्टफोन को ही देख लीजिये, भले ही परिवार में बैठे हो या किसी ख़ास फंक्शन में यह हाथ से छूटता ही नहीं है. स्मार्टफोन ने ना सिर्फ बड़ो को बल्कि बच्चों को भी अपनी लत का शिकार बनाया है. आजकल तो बच्चे स्कूल में भी मोबाइल ले जाने लगे है.

हम सभी इस बात से वाकिफ है की इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस को लोगों का समय बचाने और कार्य को अधिक कुशल बनाने के लिए डिजाईन किया गया है. लेकिन इसकी अधिकता हमारे शरीर पर नेगेटिव प्रभाव डालती है. आज मोबाइल, लैपटॉप, टीवी पर हम घंटों नजरे गड़ाए बैठे रहते है. हम यह बिलकुल नहीं सोचते की यह चीजें हमारी सेहत पर कितना बुरा प्रभाव डालती है. इसके साथ इसके कुछ अच्छे प्रभाव भी होते हैं.

Answered by jisso30
3

Answer:

स्वास्थ्य पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के नकारात्मक प्रभावों को अच्छी तरह से प्रलेखित किया गया है। गैजेट्स का लगातार उपयोग एक गतिहीन जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है और इससे खराब मुद्रा और वजन बढ़ सकता है। चरम मामलों में, इससे मोटापा, गर्दन और पीठ की समस्याएं और कलाई और हाथ में दर्द हो सकता है।

Similar questions