Hindi, asked by sneh631, 1 year ago

Disadvantages of विज्ञापन in hindi

Answers

Answered by vishwapatel18111
9

♦️विज्ञापनों की अति होने के कारण हम मनुष्य असमंजस के जाल में फंस गए हैं।

♦️बहुत ज्यादा वस्तुओं के उपलब्ध होने के कारण व्यक्ति कशमकश में पड़ जाता है कि वह क्या खरीदे और क्या नहीं?

♦️बहुत बार विज्ञापनों में प्रस्तुत जानकारी नकली निकलती है और इससे ठगी होने की क्षमता से ज्यादा बढ़ जाती है।

♦️विज्ञापनों के अति प्रचार के कारण कभी-कभी बहाव में आकर उपयोगकर्ता वह वस्तुएं भी खरीद लेता है जिनकी उसे आवश्यकता भी नहीं होती है मतलब साफ है कि पैसे का खर्च फिजूल हो जाता है।

♦️कभी कभी दर्शक अतिउत्तेजक विज्ञापनों के बहाव में आकर, वह वस्तुएं खरीदकर बिलकुल वैसा ही करता है जैसा कलाकार जिससे उसकी जान भी खतरें में पड सकती है।

Please mark my answer as brainliest.

Similar questions