Hindi, asked by mayachouhan81983, 11 months ago

discuss the importance of water for plants​

Answers

Answered by kothariadi2003
2

Answer:

Water is important for plants because of the following reasons: Water helps in the germination of seeds. Water helps in the process of photosynthesis by which plants prepare their food. ... Water is used for transpiration carrier of nutrients from the soil to green plant tissues.

Answered by jayathakur3939
0

पौधों के जीवन में जल का महत्व: -

जैसा की हम सभी जानते है कि सभी जीव धारियों के लिए जल आवश्यक है। और जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए तो कहा गया है- ‘जल ही जीवन है। जिस तरह से गर्मी में हर प्राणी को पानी की जरुरत होती है उसी तरह से पेड़-पौधों को भी जीवन जीने के लिये पानी की जरुरत पड़ती है । हांलाकि अधिक पानी डालने से पौधों की मौत भी हो सकती है , इसलिये हमेशा पौधों के आकर और मौसम को देख कर ही पानी देना चाहिये । सभी प्रकार के बीजों में अंकुरण के लिए जल आवश्यक है। जैसे ही कोई बीज जल शोषित करता है । तो इसके भोज्य-पदार्थ घुलित अवस्था में हो जाते हैं। विकर , जीनें हम अंग्रेज़ी में “Enzymes” कहते हैं , अपनी क्रिया आरंभ कर देते हैं और अंकुरण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है ।

जिस तरह से गर्मी में हर प्राणी को पानी की जरुरत होती है उसी तरह से पेड़-पौधों को भी जीवन जीने के लिये पानी की जरुरत पड़ती है। हांलाकि अधिक पानी डालने से पौधों की मौत भी हो सकती है, इसलिये हमेशा पौधों के साइज और मौसम को देख कर ही पानी देना चाहिये। पौधों को केवल सुबह और श्याम के समय ही पानी दें | अनेक पौधों के फलों व बीजों का प्रकीर्णन जल द्वारा होता है। जैसे :- कमल नारियल आदि | इससे यह पता  चलता है कि जल की अनुपस्थिति में पौधा जीवित नहीं रह सकता है । पौधों का भी जीवन और उनका सम्पूर्ण विकास जल पर आधारित है ।

Similar questions