Hindi, asked by ritikachafekar15, 10 months ago

divar tut jana ...meaning of hindi muhavra​

Answers

Answered by missNAV143957
14

Explanation:

बीच की दीवार टूट जाना

बीच की दीवार टूट जाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।

अर्थ- अलगाव करने वाली बात या तत्व का न रह जाना।

प्रयोग- आपस में वह जलन और अशांति न थी। बीच की दीवार टूट गई थी। (प्रेमचंद)

Answered by bhatiamona
6

दीवार टूट जाना मुहावरा का अर्थ

दीवार टूट जाने मुहावरे का अर्थ इस प्रकार है

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं|

दीवार टूट जाना = मनमुटाव खत्म हो जाना, दो लोगों के बीच का राग-द्वेष समाप्त हो जाना।

वाक्य प्रयोग = किशन और रमन दोनों पड़ोसी थे। किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया और एक साल तक दोनों में बात नहीं हुई। होली के त्योहार पर दोनों के बीच की दीवार टूट गई और दोनो गले मिले।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12730894

Meaning of Sans rokna muhavare

Similar questions