Diwali ke avsar par mata ji ko ek sandesh likho class 10th
Answers
Answered by
5
छात्रावास
मयूर विहार,
दिल्ली
दिनांक- -------
पूजनीय माताजी,
मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूं कि आप भी कुशलता पूर्वक ही होंगी। आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
हम दीप जलाकर अंधकार को दूर कर संसार को प्रकाशमय बनाने की अभिलाषा से दीपावली का पर्व मनाते हैं। अतः इस पर्व के अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका जीवन भी प्रकाशमय हो और बुराई रूपी अंधकार दुर हो जाए। आपका हृदय दीप की भांति प्रकाशमान हो जिसके प्रकाश से सम्पूर्ण विश्व व्याप्त हो।
मैं भी जल्द ही लौट आऊंगा। आप अपना ख्याल रखना और पापा और दीदी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं देना।
आपका सुपुत्र
---------
Mark as brainliest
Similar questions