diwali ki badhai patra
Answers
Answered by
30
Diwali Shubhkamna Sandesh: आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं यानी Happy Diwali 2017. हम आशा करते हैं की यह दिवाली का त्यौहार आपके घर में भरपूर खुशियां व लक्ष्मी गणेश जी का आशीर्वाद लाएं| Deepavali का त्यौहार हमारे देश का सबसे खास पर्व होता है| इस दिन लोग घर की सजावट कर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करते हैं| इसी महान पर्व के उपलक्ष में आज हम आपके साथ दिवाली बधाई सन्देश साझा करेंगे जिसमे शामिल होंगे दीपावली स्टेटस इन हिंदी, दिवाली कोट्स, विश (wishes), उद्धरण, messages, msg, शुभकामनायें,एसएमएस आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
Answered by
34
२७१ द्वारका रोड
शांगरी ईस्ट
पुणे
दिनांक_______
विषय : दिवाली की बधाई ।
प्रिय मित्र,
आशा है तुम सह परिवार कुशलमंगल हो । मैं भी यहाँ ठीक हूँ।
तुम्हें ज्ञात ही होगा की परसो दिवाली थी ।मैंने तुम्हें अपने यहाँ पार्टी पर बुलाया था पर किसी कारणवश तुम ना आ पाए ।मैं इस पत्र द्वारा तुम्हें मेरे और मेरे परिवार की ओर से दिवाली की बहुत बहुत बधाई भेज रहा हूँ ।साथ ही एक छोटी सी भेंट है ।आशा है तुम्हें पसंद आए गी।
अपना ध्यान रखना !
तुम्हारा मित्र
चाँद
Similar questions