Diwali ki shubhkamnaye dete huye mitra ko sandesh
Answers
सुरीया नगर-११३-c
मुद्रा,कच्छ
गुजरात
२६ अक्टूबर,२०२०
प्रिय मित्र,
तुम कैसे हो?आसा करती हु की तुम ठीक होंगे। तुम्हारा पढ़ाई कैसी चल रही है? तुमहे याद होगा कि दीवाली आ रही है और दीवाली का त्योहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार की तैयारी भारत में सभी लोग एक महीने पहले से करने लगते हैं और हर एक घर में दीवाली को लेकर अलग ही रौनक छाई रहती है। हालांकि, इस साल कोरोनावायरस महामारी के कारण शायद दीवाली का त्योहार भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहकर मनाना पड़ेगा। न्यू नॉर्मल में दीवाली भी लोगों को नए तरीके पर और रिश्तेदारों से फेस कॉल पर मिल कर मनानी पड़ेगी लेकिन फिर भी लोगों में उतना ही उत्साह देखने को मिलेगा।
इस साल दीपावली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा। हालांकि, दीवाली से लगभग एक महीने पहले नवरात्रि के साथ ही त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो जाती है। नवरात्रि के बाद दशहरा, करवा चौथ और फिर धनतेरस, छोटी दीवाली और बड़ी दीवाली। इस तरह से एक के बाद एक सभी त्योहारों को मनाया जाता है। लोग अपने-अपने घरों में साफ-सफाई शुरू कर देते हैं और दीवाली तक घरों की साफ-सफाई कर के घरों को दीपक और लाइटों से सजाते हैं। माना जाता है कि दीवाली पर लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती हैं और इसलिए उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां की जाती हैं। मित्र तुम भी दीवाली को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनना । और इस दीवाली हम दोनों एक साथ नहीं मनना रहे हैं पर अगले साल की दीवाली हम दोनों एक साथ मनाएंगे।
दीवाली की ढेर सारी
शुभकामनाएं
तुम्हारी प्रिय मित्र,
राजनंदिनी