diwali ki subkamnaye dete huye apne atir ko patr likhiye
[ kindly those only answer who knows it please do t spam my question:) ]
Answers
Answer:
शाहदरा,
नई दिल्ली
दिनांक: 4-4-20210
प्रिय राहुल
एक प्यारा सा नमस्कार
मैं यहाँ स्वस्थ और सानंद हूँ। आशा करता हूँ तुम भी मजे में होंगे। दिवाली आनेवाली है, कैसी चल रहीं हैं तुम्हारी तैयारियां। सुना है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से कई जिलों मे आतिशबाजी पर पाबंदी लगी है। तुम्हारा शहर भी इसमे शामिल है। मुझे पता है तुम्हें आतिशबाजी चलाना और देखना बहुत पसंद है।
संयोग वश मेरे नगर में अभी ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। अगर तुम्हें दिवाली का आनंद उठाना है तो मैं तुम्हें यहाँ आमंत्रित करना चाहता हूँ। यह एक पंथ दो काज होगा। तुमसे मिलना तो होगा ही साथ ही दोनों दोस्त पहली बार एक साथ त्योहार मनाएंगे। आशा है तुम्हें मेरा सुझाव पसंद आएगा और तुम मेरा निमंत्रण जरूर स्वीकार करोगे।
घर में सभी बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को प्यार।
तुम्हारा मित्र
मोहन
Explanation:
hey army
hope dear it will help u and don't forget to mark me as brainliest