diwali mele ke liye 50 se 80 words
Answers
Answered by
0
दीवाली का मेला - उमंग और खुशी का एक नया माहौल |
Explanation:
दिवाली के दिन भारत के अंदर कई जगहों पर आपको मेले होते हुए दिखाई देंगे | इन मेलों के अंदर सबसे आकर्षित करने वाले चीज़ होते हैं फटाके | वैसे तो परिवेश के लिए फटाके फोड़ना बिलकुल भी सही नहीं हैं | परंतु बच्चों की उन नादान दिल को आखिर कैसे समझाया जाया |
मेँ और मेरा एक दोस्त दिवाली के मेले में घूमने गए थे | वहाँ हमने देखा की ज़्यादातर दुकान फटाकों से भरा हुआ हैं और वहाँ पर अनार से लेकर फुलझड़ी तक हर एक चीज़ मौजूद हैं | दूर-दूर से अपने माता-पिता के साथ आए छोटे-छोटे बच्चे फटाकों के लिए जिद कर रहे थे | यह देख कर मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आ गए जब मेँ भी इसी तरह अपने पिताजी से फटाकों के लिए जिद किया करता था |
वाकई में दिवाली के मेले में कितना उमंग और उत्साह होता हैं !
Similar questions
English,
5 months ago
Science,
5 months ago
Math,
5 months ago
Chemistry,
1 year ago
Environmental Sciences,
1 year ago