Hindi, asked by bhartipal0066, 10 months ago

diwali poem in Hindi

Answers

Answered by sumanabhtsly
2

Explanation:

साथी, घर-घर आज दिवाली!

साथी, घर-घर आज दिवाली!

फैल गयी दीपों की माला

मंदिर-मंदिर में उजियाला,

किंतु हमारे घर का, देखो, दर काला, दीवारें काली!

साथी, घर-घर आज दिवाली!

हास उमंग हृदय में भर-भर

घूम रहा गृह-गृह पथ-पथ पर,

किंतु हमारे घर के अंदर डरा हुआ सूनापन खाली!

साथी, घर-घर आज दिवाली!

आँख हमारी नभ-मंडल पर,

वही हमारा नीलम का घर,

दीप मालिका मना रही है रात हमारी तारोंवाली!

साथी, घर-घर आज दिवाली!

– हरिवंशराय बच्चन

hope it is helpful..☺

Answered by yashikarawat48
0

Answer:

रात अमावस की तो क्या,

घर घर हुआ उजाला, सजे कोना कोना दिपशिखा से!

मन मुटाव मत रखना भाई, आयी दिवाली आयी !

झिलमिल झिलमिल बिजली की, रंगबी रंगी लड़िया

दिल से हटा दो फरेब की फुलझड़िया!

दिवाली पर्व हैं मिलन का, नजर पड़े जिस और देखो

भरे हैं खुशियों से चेहरे !

चौदह बरस बाद लौटे हैं, सिया लखन रघुराई

दिवाली का दिन हैं जैसे, घर में हो कोई

Similar questions