diwali poem in hindi
Answers
Poems on Diwali in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, दीवाली पर हिन्दी कविताएँ. हमने आपके लिए अलग-अलग कविताओं के संकलन से आपके लिए दीपवाली की कविताएँ इकठ्ठा की हैं.
Poems on Diwali in Hindi - दीवाली पर हिन्दी कविताएँ
साथी, घर-घर आज दिवाली!
Contents
1 साथी, घर-घर आज दिवाली!
2 फिर खुशियों के दीप जलाओ
3 दीपावली आई
4 दीवाली हम सदा एसे मनाएं
5 दीपों का त्यौहार
6 आओ मिलकर दीप जलाएं
7 दीवाली मुबारक हो
8 राम
9 Related Posts:
साथी, घर-घर आज दिवाली!
फैल गयी दीपों की माला
मंदिर-मंदिर में उजियाला,
किंतु हमारे घर का, देखो, दर काला, दीवारें काली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
हास उमंग हृदय में भर-भर
घूम रहा गृह-गृह पथ-पथ पर,
किंतु हमारे घर के अंदर डरा हुआ सूनापन खाली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
आँख हमारी नभ-मंडल पर,
वही हमारा नीलम का घर,
दीप मालिका मना रही है रात हमारी तारोंवाली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
Answer: