Hindi, asked by draison2993, 1 year ago

Diwali pr nana Nani g ko patr in Hindi

Answers

Answered by gliter
15
diwali par nana nani ji ko patra
Attachments:
Answered by KrystaCort
9

दिवाली पर नाना जी को पत्र

Explanation:

आर-45  

नांगलोई  

नई दिल्ली  - 110005

सदर नमन,

प्रिय नाना जी,

मैं और सब यहाँ कुशल मंगल है और हम सब आशा करते हैं कि आप भी वहाँ अच्छे होंगे।  यह पत्र मैं आपको हमारे साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए लिख रहा हूँ ।  हमारी अपार्टमेंट के लोगो ने इस बार दिवाली के त्यौहार को मिलकर मनाने का सोचा है इसलिए मैं आपको आमंत्रित कर रहा हूँ कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है:

लक्ष्मी पूजन सांय 7 बजे  ।

प्रसाद वितरण सांय 7: 30 बजे ।

मैं चाहता हूँ कि आप इस बार कि दिवाली हम सबके साथ मनाये।

मुझे उम्मीद है आप मेरा निमंत्रण स्वीकार करोगे और दिवाली पूजन में अवश्य आओगे ।

प्रणाम  

आपका नाती  

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions