Hindi, asked by honney6324, 1 year ago

Diya tale Andhera Muhavare in Hindi

Answers

Answered by harsh864129
16
दिया तले अँधेरा का अर्थ है - जहाँ योग्यता, न्याय और सुविचार होना चाहिए वहाँ अयोग्यता, अन्याय और कुविचार होता
Answered by Priatouri
13

दिया तले अंधेरा का अर्थ है दूसरों को उपदेश देने वाले व्यक्ति का स्वयं का आचरण सही ना होना।  

Explanation:

  • मुहावरे हिंदी भाषा में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह निर्वहन करते हैं मुहावरे के उपयोग से भाषा में आकर्षण आता है । इनके उपयोग से हम भाषा का एक रोचक रूप देखते हैं जिससे भाषा में हमारी रुचि और बढ़ जाती है।
  • दिए गए मुहावरे दिया तले अंधेरा का अर्थ है दूसरों को उपदेश देने वाले व्यक्ति का स्वयं का आचरण सही ना होना।  
  • राधा मन की शांति पाने के लिए गंगा जी तीरथ पर गई जब वहां एक मंदिर पंडित ने उससे घुस मांगी तो उसने कहा दिया तले अंधेरा।

Similar questions