Hindi, asked by fathi37, 7 months ago

Diye gaye chitr ka sundar varn kijiye. Ek shirshak bhi dijiye

I will mark as brainliest

Attachments:

Answers

Answered by kunalsharma30269
1

Answer:

१.इस चित्र में फैक्ट्रियां और हिमनद दिखाए गए हैं।

२. अर्थात फैक्ट्रियों के धूऍं से धरती में गर्मी बढ़ती जा रही है जिसके कारण हिमनद पिघलते जा रहे हैं।

३. यही हिमनद पिघल कर समुद्र में मिलते जा रहे हैं जो कि सुनामी का बहुत बड़ा कारण है।

४. इन सब का मुख्य कारण प्रदूषण है जिसके बढ़ने से धरती में गर्मी भी बढ़ती जा रही है और ओजोन परत भी खत्म हो रही है।

५. हमें प्रदूषण को रोककर पेड़ों गाने चाहिए जिससे धरती में गर्मी कम हो।

६. अगर हम इसी तरह धरती को प्रदूषित करते रहेंगे तो एक दिन यह धरती तबाह भी हो सकती है इसलिए हमें पेड़ उगाने चाहिए और प्रदूषण को काम करना चाहिए।

hope it helps you

Similar questions