diye Gaye chitron ke madhyam we sundar Kahani banakaar apni pasand ka shirshak dijiye
Attachments:

Answers
Answered by
1
एक बार एक बूढ़ी औरत , जो भूख से तड़प रही थी। वाह फल की तलाश में निकली, काफी दूर चलने के बाद उसे कुछ नहीं मिला। उसने आराम करने का सोचा।
आराम करने के बाद वे फिर किसी पेड़ के खोज में निकल गई।काफी खोजने के बाद एक पेड़ जोकि आम का था उसे दिखा। वह बूढ़ी औरत उस पेड़ को देखकर बहुत प्रसन्न हुई।
पेड़ से फल तोड़ते समय वह जमीन पर गिर गई।जिसके बाद पास ही एक क्रीडा स्थल में खेल रहे बच्चे उस बूढ़ी औरत को देख कर हंसने लगते हैं। उस बूढ़ी औरत को बहुत दुख होता है। कुछ देर बाद उठ कर , वह खड़ी होती है और बड़ी ही मुश्किल से कुछ आम वह इकट्ठा करती है। जिसके पश्चात वह अपने घर चली जाती है।
शीर्षक :- निर्दई बच्चे और उनकी बदमाशियां।
PLEASE MARK AS THE BRAINLIEST AND THANK YOU FOR ASKING
Similar questions