Hindi, asked by tarundeepsingh68, 11 months ago

Diye Gaye shabdon se Kahani Bataye Vidyalaya, Guruji ,Bandar, Danda, chutti, Roti, paid ,Kela, Tali, bache ,bookh​.


Plz write in Hindi language
plz

Answers

Answered by bhatiamona
21

Answer:

विद्यालय, गुरुजी, छुट्टी, बंदर, डंडा, पेड़, केला, ताली, बच्चे, भूख। इन शब्दों को पढ़कर मन में यह कहानी आई |

विद्यालय में गुरु जी विद्यार्थियों को बिठा कक्षा में पढ़ा रहे थे| कुछ देर बाद आधी छुट्टी का समय होने वाला था| तभी एक बंदर वहाँ आ गया| गुरु जी डंडा लेकर उसके पीछे भागे बंदर पेड़ पर चढ़ गया| एक बच्चे ने बंदर की तरफ केला फेंका| बंदर को भूख लगी थी| वह केला लपककर खा गया| सब बच्चे बंदर हो केला लपककर खाता देखकर ताली बजाने लगे| केला खाकर चला गया|  

Answered by KrystaCort
8

दिए गए शब्दों के आधार पर कहानी लेखन इस प्रकार है।

Explanation:

आज जब हम विद्यालय पहुंचे तो प्रार्थना सभा में गुरु जी ने हमें हमारे जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में भाषण दिया। जैसे ही हम लोग गुरु जी के भाषण के बाद कक्षा में गए तो हमने पाया कि एक बंदर कक्षा की छत पर कूद रहा था। गुरुजी उसके पीछे डंडा लेकर भागे तो वह भाग गया। लेकिन ना जाने आधी छुट्टी के समय वह बंदर फिर कहां से वापस आ गया।आधी छुट्टी के समय जब सब बच्चे रोटी खा रहे थे तो बंदर पेड़ पर बैठा सब को ललचाए आंखों से देख रहा था।

शायद उस बंदर को भी भूख लगी थी इसलिए वह एक बच्चे का लंच का डब्बा लेकर भाग गया। वह बच्चा रोने लगा यह देखकर मैंने बंदर की तरफ एक अकेला फेंका। बंदर ने केला पकड़ने के लिए लंच बॉक्स छोड़ दिया। मैंने वह लंच बॉक्स बच्चे को दे दिया और उसने अपना खाना खाकर अपनी भूख मिटाई। साथ ही बंदर को केला खाते देख सब बच्चों ने तालियां बजाई।

और अधिक जानें:

बोतल किनारा कंगन कागज़ पर कहानी लेखन  

https://brainly.in/question/10623419

Similar questions