English, asked by ayushimttal167, 1 year ago

Dm ke pas letter nagar nigam ki saphae ke lia

Answers

Answered by thakurdurgeshsingh
0
नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सूबे के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शहर के साथ साथ सरकारी कार्यलयों को पान-गुटखा और पॉलिथीन फ्री रखने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छता को लेकर नगर निगम हरकत में आया है। लेकिन निगम ने दूसरी ओर अन्य विभागों पर भी लेटर बम फेका है। 

निगम की ओर से लेटर लिख कर कहा गया है की अन्य विभागों को भी सफाई बजट मिलता है इसलिए वे भी आगे आकर सफाई में मदद करें। दरअसल एलडीए, लोनिवि, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण और रेलवे विभाग को सफाई से कोई सरोकार नहीं है। हालात यह है कि  कालोनियों में कूड़ा प्रबंधन के कोई इंतजाम नहीं है। वहीं रेलवे का कूड़ा नाली और नालों में डम्प  किया जा रहा है। नगर निगम ने संबंधित विभागों को इस संबंध में नोटिस जारी की है। रेलवे से पूछा गया था की आखिर वे कूड़ा कहाँ ले जाता है ? लेकिन जवाब अब तक नहीं आया। 

मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर व उत्तर रेलवे को भेजे पत्र के अनुसार उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ के आदेश के क्रम में रेलवे लाइनों के किनारे रेलवे की बनी कालोनियों के पास स्थित नालियों आदि सफाई कराने का अनुरोध किया है। गर्मी बढऩे के साथ इस समय मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
Similar questions