DNA se smabhandhit kuch lekh or kuch photos pls ans me guys pls I will mark u as a brainliest pls no spamming
Answers
Answered by
1
Deoxyribonucleic acid is a thread-like chain of nucleotides carrying the genetic instructions used in the growth, development, functioning and reproduction of all known living organisms and many viruses.
here is a image briefing the parts of DNA
hope it helps plz mark brainliest
here is some information about DNA in Hindi
Dna Structure and Function in Hindi.
खून देना क्या इतना मुश्किल होता है ?
डी एन ए परीक्षण विधा (DNA Fingerprinting Process)
डी एन ए फिंगर प्रिंटिंग.
विज्ञान विषय के जानकार यह जानते ही होंगे मगर हिन्दी में डॉ. जी.डी.प्रदीप का लिखा यह शोधपूरण लेख 'डी.एन.ए. की खोज' बहुत ही सुलझे हुए ढंग से समझा कर लिखा गया है. उनकी पूर्णअनुमति ले कर मैं यह लेख यहाँ चार भागों में प्रस्तुत कर रही हूँ. आज प्रस्तुत है पहला भाग.
डी.एन.ए. यानि डीऑक्सीराइबोज़ न्यूक्लिक एसिड
जीवन के सारे रहस्यों तथा जटिलताओं को अपने में समेटे हुए इस रसायन का नाम आज शायद ही कोई पढ़ा–लिखा इंसान हो जिसने न सुना हो। डीऑक्सीराइबोज़ शुगर¸ फॉस्फेट तथा एडेनिन¸ गुआनिन¸ साइटोसिन एवं थाइमिन जैसे प्युरिन एवं पायरीमिडीन प्रकार के नाइट्रोजन बेसेज़ से निर्मित डी•एन•ए• के अणुओं की संरचना दोहरे कुंडलिनी अथार्त् रस्सी से बने घुमावदार सीढ़ी जैसी होती है। यहां एकांतरित रूप से व्यस्थित डीऑक्सीराइबोज़ तथा फॉस्फेट के अणु इस सीढ़ी की रस्सी का काम करते हैं।
समांतर ढंग से व्यस्थित ऐसी दोनों रस्सियों के प्रत्येक डीऑक्सीराइबोज़ के काबर्न नंबर 1 से एडेनिन¸ गुआनिन¸ साइटोसिन अथवा थाइमिन का एक अणु जुड़ा होता है। ये अणु रस्सी से अन्दर की ओर उन्मुख होते हैं। यहां व्यवस्था इस प्रकार की होती है कि एक रस्सी से जुड़े एडेनिन सदैव दूसरी रस्सी से जुड़े थाइमिन के सामने होते हैं तथा गुआनिन¸ दूसरी रस्सी से जुड़े साइटोसिन के सामने होते हैं। एडेनिन¸ थाइमिन से दुहरे हाइड्रोजन बांड तथा गुआनिन¸ साइटोसिन से तिहरे हाइड्रोजन बांड द्वारा जुड़ कर इन दोनों रस्सियों को जोड़ने वाले डंडों का काम करते हैं।
इन डंडों के बीच की दूरी ०.३४ नैनो मीटर एवं डीआक्सीराइबोज़ तथा फॉस्फेट से बनी दोनों रस्सियों के बीच की दूरी 2 नैनो मीटर होती है। इन रस्सियों का घुमाव प्रत्येक 34 नैनो मीटर के बाद आता है अथार्त् किन्ही भी दो घुमाओं के बीच एडेनिन–थाइमिन अथवा साइटोसिन–गुआनिन के योग से बने दस डंडे होते हैं। डी•एन•ए• के अणु कितने सूक्ष्म होते हैं¸ इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि मीटर का अरबवां हिस्सा एक नैनो मीटर कहलाता है।
here is a image briefing the parts of DNA
hope it helps plz mark brainliest
here is some information about DNA in Hindi
Dna Structure and Function in Hindi.
खून देना क्या इतना मुश्किल होता है ?
डी एन ए परीक्षण विधा (DNA Fingerprinting Process)
डी एन ए फिंगर प्रिंटिंग.
विज्ञान विषय के जानकार यह जानते ही होंगे मगर हिन्दी में डॉ. जी.डी.प्रदीप का लिखा यह शोधपूरण लेख 'डी.एन.ए. की खोज' बहुत ही सुलझे हुए ढंग से समझा कर लिखा गया है. उनकी पूर्णअनुमति ले कर मैं यह लेख यहाँ चार भागों में प्रस्तुत कर रही हूँ. आज प्रस्तुत है पहला भाग.
डी.एन.ए. यानि डीऑक्सीराइबोज़ न्यूक्लिक एसिड
जीवन के सारे रहस्यों तथा जटिलताओं को अपने में समेटे हुए इस रसायन का नाम आज शायद ही कोई पढ़ा–लिखा इंसान हो जिसने न सुना हो। डीऑक्सीराइबोज़ शुगर¸ फॉस्फेट तथा एडेनिन¸ गुआनिन¸ साइटोसिन एवं थाइमिन जैसे प्युरिन एवं पायरीमिडीन प्रकार के नाइट्रोजन बेसेज़ से निर्मित डी•एन•ए• के अणुओं की संरचना दोहरे कुंडलिनी अथार्त् रस्सी से बने घुमावदार सीढ़ी जैसी होती है। यहां एकांतरित रूप से व्यस्थित डीऑक्सीराइबोज़ तथा फॉस्फेट के अणु इस सीढ़ी की रस्सी का काम करते हैं।
समांतर ढंग से व्यस्थित ऐसी दोनों रस्सियों के प्रत्येक डीऑक्सीराइबोज़ के काबर्न नंबर 1 से एडेनिन¸ गुआनिन¸ साइटोसिन अथवा थाइमिन का एक अणु जुड़ा होता है। ये अणु रस्सी से अन्दर की ओर उन्मुख होते हैं। यहां व्यवस्था इस प्रकार की होती है कि एक रस्सी से जुड़े एडेनिन सदैव दूसरी रस्सी से जुड़े थाइमिन के सामने होते हैं तथा गुआनिन¸ दूसरी रस्सी से जुड़े साइटोसिन के सामने होते हैं। एडेनिन¸ थाइमिन से दुहरे हाइड्रोजन बांड तथा गुआनिन¸ साइटोसिन से तिहरे हाइड्रोजन बांड द्वारा जुड़ कर इन दोनों रस्सियों को जोड़ने वाले डंडों का काम करते हैं।
इन डंडों के बीच की दूरी ०.३४ नैनो मीटर एवं डीआक्सीराइबोज़ तथा फॉस्फेट से बनी दोनों रस्सियों के बीच की दूरी 2 नैनो मीटर होती है। इन रस्सियों का घुमाव प्रत्येक 34 नैनो मीटर के बाद आता है अथार्त् किन्ही भी दो घुमाओं के बीच एडेनिन–थाइमिन अथवा साइटोसिन–गुआनिन के योग से बने दस डंडे होते हैं। डी•एन•ए• के अणु कितने सूक्ष्म होते हैं¸ इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि मीटर का अरबवां हिस्सा एक नैनो मीटर कहलाता है।
Attachments:
Angel54321:
i wnts in hindi frnd pls
Answered by
0
Dna is process by checking the blood between two humans
Similar questions