Hindi, asked by khemrajroat13, 1 month ago

DO 12. अधिसूचना के बारे में कौन सा तथ्य गलत है ? {अ} यह किसी निजी संस्था द्वारा प्रकाशित होती है {ब} यह सरकारी गजट में प्रकाशित होती है {स } राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाती है (द) इसका उद्देश्य सामान्य जनता को सूचित करना होता है​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲  {अ} यह किसी निजी संस्था द्वारा प्रकाशित होती है

✎... अधिसूचना के संबंध में यह तथ्य गलत है कि वह किसी निजी संस्था द्वारा प्रकाशित होती है। अधिसूचना किसी सरकारी संस्था द्वारा प्रकाशित होने वाली सूचना है। यह सरकारी गजट में प्रकाशित होती है, अथवा प्रेस विज्ञप्ति के रूप में समाचार पत्रों में प्रकाशित होती है। इसे जारी करने वाली राज्य अथवा केंद्र सरकार होती है और इसका उद्देश्य सामान्य को संबंधित विषय के बारे में सूचित करना होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions