Do Bailon ki katha summary 15 - 20 lines
Answers
Explanation झूरी क पास दो बैल थे- हीरा और मोती। देखने में सुंदर, काम में चौकस, डील में ऊंचे। बहुत दिनों साथ रहते-रहते दोनों में भाईचारा हो गया था। दोनों आमने-सामने या आस-पास बैठे हुए एक-दूसरे से मूक भाषा में विचार-विनिमय किया करते थे। एक-दूसरे के मन की बात को कैसे समझा जाता है, हम कह नहीं सकते। अवश्य ही उनमें कोई ऐसी गुप्त शक्ति थी, जिससे जीवों में श्रेष्ठता का दावा करने वाला मनुष्य वंचित है। दोनों एक-दूसरे को चाटकर सूँघकर अपना प्रेम प्रकट करते, कभी-कभी दोनों सींग भी मिला लिया करते थे, विग्रह के नाते से नहीं, केवल विनोद के भाव से, आत्मीयता के भाव से, जैसे दोनों में घनिष्ठता होते ही धौल-धप्पा होने लगता है। इसके बिना दोस्ती कुछ फुसफसी, कुछ हल्की-सी रहती है, फिर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता। जिस वक्त ये दोनों बैल हल या गाड़ी में जोत दिए जाते और गरदन हिला-हिलाकर चलते, उस समय हर एक की चेष्टा होती कि ज्यादा-से-ज्यादा बोझ मेरी ही गर्दन पर रहे।
if you like so please mark as a brainliest
दो बैलों की कथा पाठ में एक झूरी नाम का व्यक्ति था वो एक किसान था वो अपने बैलों से बहुत अधिक प्रेम करता था। उसने उन दोनों के दो प्यारे नाम भी रखे थे - हीरा और मोती । वो उन बैलों को अपने बच्चो की तरह प्यार करता था।कुछ दिनों के लिए झूरी का साला (गया) हीरा और मोती को अपने खेत सिच्वने के लिए ले गया । हीरा और मोती में भी बहुत गहरी दोस्ती थी। गया उन दोनों से पूरा दिन काम करता था और रात को खाने के लिए सूखा चारा डाल देता था इस से परेशान होकर वह झूरि के घर वापिस आ गए प्र गया उसे वापिस अपने साथ ले गया । उसके बाद वह गया के घर से रात को फिर भाग गए रास्ते में मोती को बूख लग गई सामने ही मटर का खेत था मोती वहा मटर खाने गया इतने में ही वहा 2 आदमी डंडे लेकर आए और मोती को पकड़ लिया हीरा भी अपने दोस्त को मुसीबत में देखकर वह आगया । उन दोनों को कंजिहाउस में बन्द कर दिया । वह और भी बहुत जानवर थे । हीरा और मोती ने दीवार तोड़ी और उनके साथ फसे और जानवरों को बचा लिया।पर हीरा के पैर की जंजीर टूट नहीं रही थी इसलिए मोती भी वही रुक गया।सुबह उनकी बोनी लगी और एक दादियाल आदमी ने उन्हें खरीद लिया।जब वह दोनों उस आदमी के साथ जा रहे थे तब उन्हें ऐसा लगा कि वह उस रास्ते पर आए हुए है और वह रास्ता झूरी के घर का था ।यही सोच कर वह बहुत तेज़ी से झूरि के घर की और भागे बाहर झूरि खड़ा था उस ने उन दोनों को देखा और गले लगा लिया ।इस से पता चलता है कि इंसान और जानवरों के बीच भी अच्छे संबंध हो सकते है।