do Belo KE Katha ka Sarans of one page
Answers
Answers
★
दो बैलों की कथा में सबसे भोले भाले जानवर दो बैल हीरा और मोती की कहानी है। यह दोनों प्यार के भूखे हैं। अपने मालिक से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।
इन दोनों के अटूट श्रद्धा ने पाठकों के मन को भी भावुक कर रख दिया। यह दोनों जब अपने मालिक से बिछड़ जाते हैं। एक नए स्थान पर जाते हैं । वहां इनके साथ बहुत अत्याचार होता है।
उसके बाद वह वहां से भागने का निर्णय लेते हैं। इसमें उन दोनों की मदद नए घर की एक छोटी बच्ची मदद करती है। जो दोनों को चोरी चुपके खाना देती थी। वह एक रात इनकी खुटी खोल देती है और दोनों को भगाने में मदद करती है।
इस तरह दोनों वापस अपने घर आते हैं।
उनके इस प्रेमाभाव से ऐसा प्रतीत होता है कि जानवर बने ही है प्रेम के लिए । आदर सत्कार के लिए।
पाठ का सार :-
1. हीरा एवं मोती का आपसी प्रेम ।
2. हीरा और मोती का भागना ।
3. बैलों का वापस गया के घर जाना और यातनामय जीवन जीना ।
4. बैलों के प्रति बच्ची का प्रेम पूर्ण व्यवहार ।
5. बैलों का पुनः घर से भागना और कांजीहौस पहुंच जाना ।
6. कसाई के हाथों नीलाम होना ।
7. कसाई की पकड़ से भागकर अपने घर पहुंचना ।