Hindi, asked by onika34, 2 months ago

do dhavniyo की आपसी मेल से उत्पन्न विकार को ----------- कहते हैं​

Answers

Answered by madhusudanbadgujar02
2

Answer:

दो स्वरों के मेल से उत्पन्न विकार स्वर संधि कहलाता है।

Explanation:

हिंदी में संधि का शाब्दिक अर्थ है – योग अथवा मेल। अर्थात् दो ध्वनियों या दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को ही संधि(Sandhi) कहते हैं।

संधि की परिभाषा (Sandhi ki Paribhasha)

जब दो वर्ण पास-पास आते हैं या मिलते हैं तो उनमें विकार उत्पन्न होता है अर्थात् वर्ण में परिवर्तन हो जाता है। यह विकार युक्त मेल ही संधि(SANDHI) कहलाता है।

कामताप्रसाद गुरु के अनुसार, ’’दो निर्दिष्ट अक्षरों के आस-पास आने के कारण उनके मेल से जो विकार होता है, उसे संधि कहते हैं।’

श्री किशोरीदास वाजपेयी के अनुसार, ’’जब दो या अधिक वर्ण पास-पास आते हैं तो कभी-कभी उनमें रूपान्तर होता है। इसी रूपान्तर को संधि कहते हैं।’

Similar questions