do dosto ke bich swad online study ko leke in Hindi
Answers
Answer:
chal bhaag yaha se bada aaya answer puchne wala
Explanation:
नेहा --सोनिया आजकल तो खूब पढ़ाई में लगी हुई हो ।
सोनिया -कहां? मैं तेरे जैसी किताब खोर नहीं हूं ।
नेहा -मैं तो 3 दिन के दूर पर हो आई ।मैंने नाटक में भी भाग लिया ।पर तू तो इन दिनों ट्यूशन की पड़ती रही ।
सोनिया -दूर पर जाने का तो मेरा भी मन बहुत था घर वालों ने इजाजत नहीं दी और नाटक नाटक मुझे करना नहीं आता ।
नेहा -इसलिए पड़ती रही अब तेरे नंबर ज्यादा आएंगे तो स्कूल वाले घर वाले सब तेरी तारीफों के पुल बांध देंगे और हम सुनेंगे सब के उपदेश ।
सोनिया -तो तू भी ना जाती दूर पर और ना पति नाटक भाई तू यह बता तूने दूर का जो मजा लिया वह तो मुझे नहीं मिला ना नाटक के कारण तू जो चाहती फिरती है लोग तेरा भैया की प्रशंसा कर रहे हैं हर अध्यापक और बच्चे को तेरा नाम याद हो गया वह तो मुझे नहीं मिल सका ना ।
नेहा -हां सब को पूरा जहां तो नहीं मिलता पर मैं यह जरूर चाहती हूं कि चौबीसों घंटे पढ़ते रहना एक बोझ है हमें खेल मनोरंजन और नाटक वगैरा में भी भाग लेना चाहिए ।
सोनिया -मैं तो खुद नहीं पसंद करती हूं कोई सुने तब ना ।