Hindi, asked by Lukeeee, 2 days ago

do kalakar aruna ko aur kis naam se pukarte the

Answers

Answered by manasi3151
0

Explanation:

दो ,कलाकार मन्नू भंडारी जी की प्रसिद्ध कहानी है जिसने उन्होंने यह बताने का प्रयन्त किया है कि जीवन में एक सच्चे कलाकार की क्या पहचान होती है . दोनों ही सहेलियाँ अलग - अलग रास्ते पर चलती हुई आगे बढती है एक प्रसिद्धी और धन कमा रही है तथा दूसरी आत्मतोष . इनके माध्यम से मन्नू भंडारी ने समझाना चाहा है कि परोपकार का जीवन जीने वाला मनुष्य ही सच्चा मनुष्य है और वही जीवन का सच्चा कलाकार है .इस रूप में अरुणा सार्थक कलाकार के रूप में सामने आती है .

Answered by IxIitzurshizukaIxI
1

Answer:

\huge \boxed{ \red{♡Answer♡ }}

‘दो कलाकार’ कहानी अत्यंत मर्मस्पर्शी कहानी है। इस कहानी द्वारा लेखिका ने यह समझाने का प्रयास किया है कि निर्धन और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। इस कहानी द्वारा सच्चे कलाकार की परिभाषा को भी परिभाषित करने का प्रयास किया गया है। लेखिका के अनुसार सच्चा कलाकार वह होता है जो समाज के साथ सहानुभूति और सरोकार रखता हो। चित्रा जहाँ अनाथ बच्चों का चित्र बनाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेती है। वहीँ अरुणा उन बच्चों को अपना कर सामाजिक आदर्श का अनुपम उदाहरण बनती है।

★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★

Similar questions