Hindi, asked by suyanshpatidar83511, 1 year ago

Do Mitro ke beech mein swachata Par samvad

Answers

Answered by Abhishek1188
17

Answer:

do Mitro par samvad

पहले तो विषय लिखना चाहिए

जैसे कि स्वच्छता अभियान आपका विषय है

  • राम :शुभ प्रभात श्याम तुम कैसे हो और तुमने कुछ विद्यालय में स्वच्छता के बारे में सुना है

  • श्याम : गुरु जी ने कहा कि हम शहर की ओर स्वच्छता की और बढ़ेंगे और हम अपने गली मोहल्लों को साफ करेंगे

राम :अरे वाह शाम यह तो बड़ा ही अच्छा है कि हम अपने गली मोहल्लों को साफ रखेंगे और तो और स्वच्छता भी कायम रहेगा

  • श्याम: सही कहा नाम अगर हम यह सब करे तो अपना परिचय अपना संसार अपना देश अपनी विद्यालय अपने भारत की शान और भी बढ़ जाएगी इसीलिए स्वच्छता रखना आवश्यक है
Answered by SamridhiNainwal
1

Answer:

श्याम:- सही बात है भाई, सरकार के सिर्फ अभियान शुरू करने से कुछ नहीं होगा जब तक जनता उस अभियान में सहयोग नहीं करेगी। सुरेश :- और क्या भारत को स्वच्छ रखना सिर्फ भारत सरकार का ही कर्तव्य नहीं है ना, हम भारतवासियों का भी कर्तव्य है। ... चलो भारत को स्वच्छ बनाएं और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।

Similar questions