Hindi, asked by veerendrapalsingh, 1 year ago

do mitro ke beech sambad pradushan ko kaise kam kiya ja sakta hai 100 shabdo ka sambad likhie​

Answers

Answered by anilbatra88
0

Answer:

पहला मित्र का नाम- केशव और दूसरे का नाम राघव

केशव तुम दो दिनो से स्कूल नही आ रहे क्या हो गया । सब ठीक तो है।

राघव मेरी माता बीमार हैं इसलिए मै उनको लेकर अस्त्पताल गया था

केशव क्या हो गया उनको?

राघव उनको साँस की बीमारी है । ये जो आजकल प्रदूषण बड़ रहा है ।ये सब उसी का नतीजा है।

केशव हा मित्र तुम सही कह रहे हो।

इसको कम करने के लिय हमे हाय कुछ करना होगा।इससे हमे ही लाभ होगा।

राघव हा तुम कह तो ठीक रहे परन्तु यह होगा कैसे?

केशव यह बहुत इस आसन है बस हमे लोगो को इसके बारे मे बताकर उन्हे जाग्रत करने होगे।

तुम्हारी क्या राय है ।

राघव मेरी राय है कि हमे कम से कम प्रदूषण वाले वाहनो का प्रयोग करना चाहिए।

अगर कही पास जाना है तो चल के जाना चाहिये ।

पानी मे कूड़ा नही फेंकना चाहिये।।

केशव हा मित्र तुम सही कह रहे हो

चलो बहुत देर होगी।

मै घर जाता हूं और अपनी माता का ध्यान रखना ।मै उन्से मिलने जरुर आऊंगा ।।

राघव ठीक है।।

hope it will be helpful

Similar questions