Hindi, asked by nishalakra4640, 4 months ago

do mitro ke bich makar sankranti par samvad

Answers

Answered by bhatiamona
22

दो मित्रों के बीच मकर संक्रांति पर संवाद:

मित्र 1 : मोहन  मकर संक्रांति आने वाली है , तुम कहाँ बना रहे हो ?

मित्र 2 : हाँ यार, मकर संक्रांति आने वाली है , मैं इस बार अपने गाँव जाऊंगा |

मित्र 1 :  अच्छा , गाँव में बहुत मजा आता है इस दिन |

मित्र 2 : सोहन बहुत मजा आता है , सब मिलकर पतंग उड़ाते है , मुझे पतंग उड़ाने में बहुत मजा आता है |

मित्र 1 : मैंने भी पिछली बार गाँव में मनाई थी , बहुत मजा आया था , बहुत कुछ खाने को मिलता है , तरह-तरह के पकवान खाने को मिलते है |

मित्र 2 :  मकर संक्रांति वाले दिन सच्च में बहुत मजा आता है , मुझे खिचड़ी खाने में मजा आता है |

मित्र 1 :  मकर संक्रांति वाले दिन सभी घरवाले गंगा स्नान या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान करने जाते है।

मित्र 2 : हाँ , सब जाते है और वहाँ और भी मजा आता है |

मित्र 1 :शाम को पतंग उड़ाई जाती है, और रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान देखने में बहुत सुंदर लगता है |

मित्र 2 : गाँव में तो तरह-तरह की पतंग उड़ाने की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5378100

Do Mitro ke beech aatankwad ko Lekar samvad lekhan

Similar questions