Do mitro ke bich samvad lekhan chunavo ko lekar (long sa )
Answers
Answer:
मतदाता 1.:चुनाव आने वाले है|
मतदाता 2.:हां,जी चुनाव आने वाले है|
मतदाता 1.:अब देखना रोज़ कितने उम्मीदवार वोट मांगने आएंगे|
मतदाता 2.:सही कहा, चुनाव से पहले प्रचार करने आएंगे|
मतदाता 1.:चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करते है और अच्छे से बात करते है|
मतदाता 2.:सबको ऐसे बोलते है हमें वोट दो हम आपके काम करवा देंगे|
मतदाता 1.:सही कह रहे हो, और जब जीत जाते है भूल जाते है|
मतदाता 2.: इस बार मैंने कह देना आप काम करेंगे तो वोट मिलेगा आपको नहीं तो नहीं|
मतदाता 1.: हर बार झूठ बोलकर वोट लेने आते हैं । फिर पांच साल बाद याद करते हैं जब फिर से चुनाव आते है|
मतदाता 1: सही कह रहे हो ऐसे ही करते है, उसके बाद वह भूल जाते है |
मतदाता 2: यदि हम उनके पास काम करने को भी जाए तो कहते अभी काम में व्यस्त है आप बाद में आना |
मतदाता 1: यही तो राजनीति है , सब राज करते है जितने के बाद |
मतदाता 2: अब वोट देना हमारा अधिकार है हमें देने पड़ेगा , बाकी यह जो करते है , इनकी मर्जी होती है |