Hindi, asked by bhoomika997103, 2 months ago

do Mitro Ke Piche Haal hi Mein Glacier pighal karcho Uttarakhand mein tabahi Hui Hai is Vishay Mein samvad likhiye Hindi mein ​

Answers

Answered by ritika123489
0

Explanation:

कुछ वर्ष पहले हमारा एक समूह गुजरात के कुछ हिस्सों में यह जानने के लिये गया था कि जलवायु परिवर्तन से वहाँ छोटे किसानों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। पूर्वी गुजरात के गाँवों में उन्होंने हमें बताया कि सर्दियों की मक्का की फसल प्रभावित हो रही है। क्योंकि सर्दी जरा गर्म हुई है, पिछले पाँच वर्षाें में ओस गिरना अत्यधिक कम या पूरा बन्द हो गया है। अधिकतर गरीब निवासी जिनके पास अपने कुएँ नहीं हैं, उनकी फसलों के लिये नमी का एक मात्र स्रोत ओस ही है। ओस के कम गिरने या नहीं गिरने से उनकी फसल या तो सूख गई या मजबूरन उन्हें उनके खेत खाली छोड़ने पड़े। इस क्षेत्र में एवं इसके आस-पास मक्का, गरीब निवासियों के लिये पोषण का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्रोत है। उत्तरी गुजरात के अन्य गाँवों में हमें अन्य प्रभावों के बारे में बताया गया- आजकल बरसात उस समय नहीं होती है जिस समय होनी चाहिए या जब बरसात होती है उस समय नहीं होनी चाहिए, अधिकतर बरसात थोड़े समय में होती है, लोगों को नई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, पशु और ज्यादा बीमार रहने लगे हैं, कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ गया है, आदि।

Similar questions