Hindi, asked by mona83sinha, 8 months ago

do mitron ke beech samajik buraiye mein samvad lekhiye​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

अभय – नमस्ते उमंग, कैसे हो?

उमंग – नमस्ते अभय, मैं ठीक हूँ। अपनी कहो, कैसे हो?

अभय – मैं भी बिलकुल ठीक हूँ। तुम आजकल कहाँ रहते हो? दिखाई ही नहीं देते।

उमंग – मित्र, इन छुट्टियों को मैं खेलकूद में नहीं बिताना चाहता हूँ। मैं ग्यारहवीं की पढ़ाई में अभी से जुट गया हूँ।

अभय – अरे! क्या बनना चाहते हो, बड़े होकर, जो इतनी मेहनत कर रहे हो?

उमंग – मैं इंजीनियर बनना चाहता हूँ। इसके लिए ग्यारहवीं-बारहवीं की विज्ञान की कठिन पढ़ाई और फिर बाद में आई०आई०टी० का उच्च स्तरीय टेस्ट पास करने के लिए मेहनत ज़रूरी है।

अभय – ठीक कहते हो, आज की इस मेहनत के बाद प्रतिष्ठा और पैसा दोनों ही तुम्हारे कदम चूमेंगे।

उमंग – अरे! मैंने तो पूछा ही नहीं कि बड़े होकर तुम क्या बनना चाहते हो?

अभय – मैं आई०पी०एस० बनना चाहता हूँ।

उमंग – अच्छा तो मोटा पैसा कमाना चाहते हो।

अभय – नहीं अभय, मैं पुलिस अधिकारी बनकर देश द्रोहियों और आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेरना चाहता हूँ। पैसा कमाना होता तो मैं आई०ए०एस० बनने की सोचता।

उमंग – इरादे तो तुम्हारे नेक हैं। ईश्वर तुम्हें सफलता दे।

अभय – धन्यवाद, उमंग, ईश्वर तुम्हें भी लक्ष्य तक पहुँचाए।

उमंग – धन्यवाद! अच्छा फिर मिलते हैं।

Similar questions